उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, अल्मोड़ा में मिले 3 और पॉजिटिव - corona positive case in almora

रानीखेत में तीन और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये तीनों ही 15 मई को मुंबई से अपने गांव लौटे थे. मुंबई से आते समय हल्द्वानी तक इन लोगों के साथ गाड़ी में बागेश्वर के युवक भी शामिल थे. जिनमें पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

corona
रानीखेत में तीन और लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : May 23, 2020, 2:45 PM IST

रानीखेत:उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रानीखेत में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि हुई है. तीनों ही प्रवासी मुंबई से अपने गांव आए थे. बताया जा रहा है कि मुंबई से कुल पांच प्रवासी युवक 15 मई को अपने गांव पहुंचे थे. मुंबई से आते समय हल्द्वानी तक इन लोगों के साथ गाड़ी में बागेश्वर के युवक भी शामिल थे.

बागेश्वर में जब दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो प्रशासन को इनकी जानकारी मिली. मुंबई से आने के बाद ये तीनों अपने गांवों में होम क्वारंटाइन थे. 21 मई को प्रशासन ने सभी पांच लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि दो लोग निगेटिव पाए गए. वहीं, तीनों पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम के मरीजों की होगी मैपिंग, गर्भवतियों को भी मिलेगी मदद

जानकारी के मुताबिक, इन युवकों में 22 वर्षीय युवक गांव खुड़ोली पटवारी क्षेत्र स्यालीखेत, दूसरा युवक 39 वर्षीय गांव चापड़ पटवारी क्षेत्र महरखोला और तीसरा व्यक्ति गांव मलौना पटवारी क्षेत्र महरखोला का रहने वाला है. इन सभी गांवों में प्रशासन ने निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन गांवों को सेनेटाइज भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details