अल्मोड़ा: जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आज अल्मोड़ा में तीन और लोगों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. ये तीनों पिछले दिनों महाराष्ट्र से आए थे. अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है.
सीएमओ कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें 24 मई को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. 26 मई को इनके सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे. आज तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.