सोमेश्वर:ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने और कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमेश्वर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर होटल और ढाबों में चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिन ने 51 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चायपानी और परचून की दुकानों में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने और अवैध रूप से शराब बिक्री करने के अपराध में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना पर ग्राम चनौदा कैनरा बैंक के पास मुकेश जोशी की परचून की दुकान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान से तीन शराब की बोतले बरामद हुई. जिसमें से एक बोतल खुली हुई थी. साथ ही तीन गिलास भी बरामद हुए. चनौदा में ही प्रकाश चंद्र जोशी की चाय, पानी की दुकान में भी लोग शराब पीते देखे गए. जहां तलाशी में डेढ़ बोतल शराब पकड़ी गई.