उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहिता समेत तीन की मौके पर मौत

अल्मोड़ा में एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में नव विवाहिता समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि विवाहिता का पति गंभीर रूप से घायल है.

road accident
road accident

By

Published : Dec 14, 2020, 7:52 PM IST

अल्मोड़ाः पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज देर शाम सल्ट ब्लॉक के नैकुचिया रणथंबल में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है.

जानकारी के अनुसार, डीएल नंबर की एक वैगनार कार सोमवार देर शाम सल्ट के रणथंबल से शशिखाल खुमाड़ को आ रही थी. बताया जा रहा है कि खुमाड़ पहुंचने से पहले ही नैकुचिया रणथंबल मोटर मार्ग में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में चालक सुरेंद्र राम (55), आलम सिंह (62) और पार्वती देवी (22) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया.

पढ़ेंः अवैध स्लॉटर हाउस पर हाई कोर्ट सख्त, DM और नगर आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को रेस्क्यू किया. वहीं, घायल को उपचार के लिए देवायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. बताया जा रहा है पार्वती देवी का विगत महीने ही विवाह हुआ था, आज उसकी इस हादसे में मौत हो गई. जबकि पति सुरेश कुमार घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर दो कारों में भिड़ंत

मसूरी-देहरादून मार्ग पर आज दो कारों में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों कारों के बीच भिड़ंत आमने-सामने हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति को चोट आई है. वहीं दोनों पक्ष महेन्द्र पाल और जय प्रकाश निवासी में समझौता हो गया है. दोनों पक्ष दिल्ली के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details