खटीमा/अल्मोड़ा:कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. खटीमा में सोमवार कोरोना से तीन लोगों को मौत हो गई. वहीं, टनकपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना बीमारी के चलते मौत हो गई. प्रशासन ने कोविड नियमों के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार किया. बता दें, सोमवार शाम को चंपावत जनपद के टनकपुर में वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता का कोरोना बीमारी के चलते मौत हो गयी है. इसकी जानकारी खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने दी है.
पढ़ें- कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार