उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: खटीमा में तीन, अल्मोड़ा और टनकपुर में एक-एक मौत

सोमवार को खटीमा में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है, जबकि अल्मोड़ा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Almora Khatima News
Almora Khatima News

By

Published : Apr 26, 2021, 10:33 PM IST

खटीमा/अल्मोड़ा:कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. खटीमा में सोमवार कोरोना से तीन लोगों को मौत हो गई. वहीं, टनकपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना बीमारी के चलते मौत हो गई. प्रशासन ने कोविड नियमों के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार किया. बता दें, सोमवार शाम को चंपावत जनपद के टनकपुर में वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता का कोरोना बीमारी के चलते मौत हो गयी है. इसकी जानकारी खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने दी है.

पढ़ें- कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार

अल्मोड़ा में कोरोना से एक की मौत

कोरोना संक्रमण के बाद चौखुटिया के पंत फोटो स्टूडियो के मालिक ललित पंत की मौत हो गई. कुछ दिन से उनकी तबियत खराब थी. कोरोना जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए.

बताया जा रहा है कि रविवार को प्रसाशन की टीम उनको अल्मोड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती करने के लिए उनके घर पहुंची थी. उन्होंने मना कर दिया था. सोमवार शाम उनकी तबियत फिर खराब हो गई. उनको अल्मोड़ा लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details