अल्मोड़ा:स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर अल्मोड़ा में भारत सरकार और उत्तराखंड शहरी विकास विभाग की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के नगर निकायों के महापौर, अध्यक्ष सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. कार्यशाला का संचालन फीडबैक फाउंडेशन द्वारा किया गया.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता बनाए रखने और बेहतर कूड़े के प्रबंधन को लेकर अल्मोड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी नगर निकायों को अपने-अपने निकायों में कचरे को कैसे कम किया जाए और उसका सही तरीके से प्रबंधन कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.