अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर 23 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक 3 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं. जबकि अभी तक 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया एसडीएम कोर्ट भिकियासैंण में चल रही है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है.
भिकियासैंण एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अभी तक तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत और पीपीआई डेमोक्रेटिक पार्टी के नंद किशोर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार महाकुंभ का थीम सॉन्ग लॉन्च, आप भी सुनिए
सल्ट विधानसभा उपचुनाव नामांकन को लेकर तहसील भिकियासैंण में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें सीओ सहित 70 पुलिसकर्मी शामिल हैं. नामांकन प्रक्रिया उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण कार्यालय में चल रही है.
स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहीं से निर्वाचन पार्टियों की रवानगी और मतगणना होनी है. आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक सीओ, दो एसओ, एक प्लाटून पीएसी, पांच एसआई, आठ महिला कांस्टेबल सहित 70 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.