उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: सोमनाथ मैदान में सेना भर्ती में युवाओं ने दिखाया जज्बा - सेना भर्ती प्रक्रिया

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में उधमसिंहनगर जिले के युवाओं के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया चली. कुल 760 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 56 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे. हालांकि 1500 युवकों ने पंजीकरण कराया था.

Ranikhet
रानीखेत

By

Published : Mar 9, 2021, 8:37 PM IST

रानीखेतःमंगलवार को सेना के सोमनाथ मैदान में उधमसिंहनगर जिले के युवाओं के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया चली. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 760 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 56 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे.

हालांकि 1500 युवकों ने पंजीकरण कराया था. जानकारी के मुताबिक एआरओ अल्मोड़ा की ओर से भर्ती आयोजित की गई है. कुमाऊं के सभी 6 जिलों के युवकों को सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2021: महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर मुख्य सचिव ने जारी की एसओपी

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को उधमसिंहनगर जिले के 760 युवकों ने दौड़ लगाई. जिसमें से 56 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे. भर्ती के लिए 1500 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था.

सबसे पहले आवेदन पत्र और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख की गई. जिसमें 56 युवक सफल रहे. डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रैली का समय-समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले के युवाओं की भर्ती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details