अल्मोड़ा: जिले में तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस आधुनिक तकनीक का सहारा लेगी. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार आधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर वाहन की एंट्री हुई है. शुक्रवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर पुलिस के बेड़े में शामिल किया है.
इंटरसेप्टर वाहन तेज रफ्तार पर लगाएगा ब्रेक. बता दें कि अल्मोड़ा जिले में तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग करने वालों पर लगाम लगाने के लिए कई खूबियों से लैस इंटरसेप्टर वाहन को सड़क पर उतारा गया है. इस वाहन में लेजर स्पीड रडार गन, एनटीपीआर कैमरा, मैसेज एलइडी डिस्पले एवं प्रिंटर लगे हुए हैं. इंटरसेप्टर वाहन ओवर स्पीड से चलने गाड़ियों को पकड़ने में सक्षम है.
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण ओवर स्पीडिंग से यहां काफी वाहन दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों कि रोकथाम के लिए इंटरसेप्टर वाहन अहम भूमिका निभाएगा. साथ ही रात में भी तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जा सकेगी. इस वाहन की कई खूबियां हैं, यह वाहन आधुनिक लेजर तकनीकी पर आधारित कैमरों से लैस है.
पढ़े-महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि इस वाहन पर लेजर स्पीड रडार गन, एनटीपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) सिस्टम, रूफ टॉप कैमरा, डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज एलइडी डिस्पले एवं प्रिंटर लगे हुए हैं. इंटरसेप्टर वाहन ओवर स्पीड से चलने वाले गाड़ियों की स्पीड को पकड़ने में सक्षम है. जिससे तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी.