उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Theft in Almora: सल्ट के दो स्कूलों में चोरी, मिड-डे-मील के राशन सहित गैस सिलेंडर उड़ाए - Midday Meal Scheme Latest News

अल्मोड़ा के दो स्कूलों में चोरों ने सामान चुरा लिया है. चोरों ने मिड-डे-मील के लिए रखे राशन के साथ-साथ गैस सिलेंडर भी चुरा लिए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in Almora
सल्ट के दो स्कूलों में चोरी

By

Published : Mar 11, 2023, 2:58 PM IST

अल्मोड़ा: सल्ट विकासखंड के दो स्कूलों में चाेरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस दौरान चोरों ने मिड-डे-मील के लिए रखे राशन के साथ-साथ गैस सिलेंडर भी चुरा लिए हैं. मामले की सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस को दी है. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के चलते स्कूल बंद थे. इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

चाेरों ने सल्ट ब्लॉक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैथानी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनड़ी के मिड डे मील वाले कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखा सारा सामान चुरा लिया. इस बात की जानकारी स्कूल प्रशासन को तब लगी, जब शुक्रवार को स्कूल खुला और दोपहर में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के लिए भोजन माता कक्ष में गईं. उन्हें वहां कुंडा टूटा दिखाई दिया और वहां रखा सभी सामान गायब देख उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी.

जिसके बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैथानी सल्ट के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह एव अन्य अध्यापक कक्ष में पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि चोरों ने कक्ष का ताला नहीं तोड़ा, लेकिन आरी से कुंडे को काट कर कक्ष में प्रवेश किया है. कक्ष के भीतर रखे गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन सहित कक्ष में रखा मिड डे मील का सभी राशन चोर ले गए हैं. मिड डे मील का सामान चोरी होने से दोनों विद्यालयों में शुक्रवार को बच्चों को भोजन भी नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें: Ramnagar Police ने पकड़े दो नशा तस्कर, 30 नशीले इंजेक्शन बरामद

इधर तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर दोनों विद्यालयों की ओर से मिली है. दोनों विद्यालयों में चोरी हुई है. क्षेत्र के राजस्व पुलिस निरीक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं चोरी करने वाले अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details