अल्मोड़ा: सल्ट विकासखंड के दो स्कूलों में चाेरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस दौरान चोरों ने मिड-डे-मील के लिए रखे राशन के साथ-साथ गैस सिलेंडर भी चुरा लिए हैं. मामले की सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस को दी है. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के चलते स्कूल बंद थे. इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.
चाेरों ने सल्ट ब्लॉक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैथानी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनड़ी के मिड डे मील वाले कमरे का ताला तोड़ कर वहां रखा सारा सामान चुरा लिया. इस बात की जानकारी स्कूल प्रशासन को तब लगी, जब शुक्रवार को स्कूल खुला और दोपहर में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के लिए भोजन माता कक्ष में गईं. उन्हें वहां कुंडा टूटा दिखाई दिया और वहां रखा सभी सामान गायब देख उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी.