अल्मोड़ा : नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जहां लोग भक्ति में डूबे हैं, वहीं खूंट गांव में चोरों ने मंदिर में चोरी (Theft in Khunt village) की वारदात को अंजाम दिया है. भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के पैतृक गांव 'खूंट' में देर रात चोर गांव के स्थानीय गोलू देवता के मंदिर का गुल्लक तोड़कर हज़ारों की नकदी (Theft in Golu Devtas temple) उड़ा ले गये.
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर खूंट गांव के गोलू देवता के मंदिर से चोर गुल्लक तोड़ कर चढ़ावे की नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह पुजारी ने देखा कि मंदिर के गुल्लक का ताला टूटा है. गुल्लक की सारी नकदी गायब है. जिसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये चोरी होने की बात कही.
पढे़ं-अंकिता हत्याकांड से जुड़ा वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, वीडियो बनाने की होड़