उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - Theft in temple

अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोला. हालांकि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के बेटे द्वारा शोर मचाने पर चोर वहां से भाग गए.

etv bharat
अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मंदिर में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

By

Published : Aug 14, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 5:44 PM IST

अल्मोड़ा: क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में देर रात चोर ने धावा बोलकर मंदिर के सामान को चुराने का प्रयास किया. हालांकि लोगों द्वारा शोर मचाने पर चोर भाग गए. जिसके बाद मंदिर के कमेटी के अध्यक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है.

जानकारी देते मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि उनका मकान मंदिर के ठीक सामने है. देर रात तकरीबन एक बजे मंदिर के गेट को पीटने का आवाज आते ही उनका बेटा उठकर बाहर आया. इस दौरान देखा कि मंदिर के अंदर चोर घुसे हुए थे. चोर पार्वतेश्वर मंदिर के गेट के ताले को सरिया से तोड़ने में लगे हुए थे.

उन्होंने बताया कि उनके बेटे द्वारा शोर मचाने पर चोर वहां से भाग गए. साथ ही चोरी की घटना होने से बच गई. इस दौरान मंदिर में जाकर देखा गया तो मंदिर में सभी सामग्री सुरक्षित मिली. लेकिन पार्वतेश्वर मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें:पुलिस पर लगा छात्रनेता का उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज होने पर छात्रों ने फूंका पुतला

जिसके बाद आज पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से चोर का पता लगाया जा रहा है. चोर पार्वतेश्वर मंदिर के जिस गेट को खोलने का प्रयास कर रहा है. उसके अंदर कीमती धातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र समेत कई कीमती वस्तुएं मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details