उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मीटिंग में अधिकारियों के गैरहाजिर होने पर भड़कीं महिला आयोग उपाध्यक्ष, नोटिस जारी करने के दिये आदेश - महिला आयोग उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा के विकास भवन में आज महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. वहीं, इस बैठक में कुछेक अधिकारियों के नदारद रहने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

Vice chairman of Women Commission
Vice chairman of Women Commission

By

Published : Nov 16, 2022, 5:48 PM IST

अल्मोड़ा:विकास भवन अल्मोड़ा में आज महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा (Vice chairman of Women Commission) ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. ऐसे में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह भड़क उठीं और सीडीओ अल्मोड़ा को बैठक में नदारद अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

दरसअल, अल्मोड़ा के विकास भवन में महिला आयोग उपाध्यक्ष ने आज जनपद के अधिकारियों व विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इसमें कई विभागों के अधिकारी गैरहाजिर होने से, उन्होंने तुरंत एक्शन लेने को कहा गया. उन्होंने कहा कि बैठकों में न आना लापरवाही है, जिसके लिये कठोर कार्यवाही की जाएगी. महिला आयोग उपाध्यक्ष ने अनुपस्थित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

मीटिंग में अधिकारियों के गैरहाजिर होने पर भड़कीं महिला आयोग उपाध्यक्ष.

पढ़ें-उत्तराखंड HC ने रामनगर खेल मैदान में जारी नुमाइश पर लगाई रोक, सरकार समेत 7 को भेजा नोटिस

महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक जनपद की जा रही है, लेकिन इसमें महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी नदारद हैं, जबकि उनके द्वारा इस बैठक की 3 दिन पहले ही सूचना दी गई थी. उसके बावजूद भी अधिकारी उपस्थित नहीं हैं. सभी अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details