सोमेश्वर:पुलिस थाने में आयोजित एक गोष्ठी में गांव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए ग्राम प्रहरियों को सजग प्रहरी की भांति कार्य करने हेतु थानाध्यक्ष ने निर्देश दिए.
ग्राम प्रहरियों से गांव में घटित होने वाली समस्त घटनाओं के सम्बन्ध में सूचना थाने को देने को कहा गया. गांव में चल रहे आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश भी दिए गए. थानाध्यक्ष ने कहा है कि सल्ट में विधानसभा उपचुनाव के चलते पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए सभी शस्त्र धारकों को अपने अपने शस्त्र पुलिस थाने में अति शीघ्र जमा करने होंगे.
ये भी पढ़िए: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सोमेश्वर में क्विज प्रतियोगिता, बेरीनाग में पुस्तक प्रदर्शनी
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने ग्राम प्रहरियों से गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गांव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए. उन्हें अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार से सम्बन्ध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया. सख्त हिदायत भी दी गयी कि कोई ग्राम चौकीदार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी तथा उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.