सोमेश्वरःकोतवाली के लोद घाटी में नैकाना के एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ गटक लिया. आनन- फानन में परिजन उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी मौत हो गई. घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी, परिवार में मचा कोहराम - सोमेश्वर न्यूज
ग्राम पंचायत नैकाना में एक अधेड़ व्यक्ति ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. मृतक के दो नाबालिग बच्चे हैं.
लोद घाटी के ग्राम पंचायत नैकाना में एक अधेड़ व्यक्ति ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. मृतक के दो नाबालिग बच्चे हैं तथा वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नैकाना झुपुलचौरा के किशनराम पुत्र बहादुर राम ( 41) ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया.
उसकी हालत खराब होने पर उसके परिजन उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में उपचार के लिए लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशन राम 1 माह पूर्व दिल्ली से घर आया था तथा उसके दो छोटे बच्चे हैं. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है.