उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मियों को मिला एक महीने का वेतन, हड़ताल हुई खत्म - Personnel Movement Postponed

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कार्मिकों का विगत तीन दिन से चल रहा कार्य बहिष्कार बुधवार को खत्म हो गया.

रोडवेज कर्मियों ने आंदोलन किया स्थगित .

By

Published : Sep 12, 2019, 7:47 AM IST

अल्मोड़ा: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कार्मिकों का विगत तीन दिन से चल रहा कार्य बहिष्कार स्थगित हो गया है. विभाग ने एक माह का वेतन भुगतान कर दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया.

बता दें कि दो माह का वेतन नहीं मिलने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मी लोअर माल रोड स्थित डिपो कार्यालय में कार्य बहिष्कार कर रहे थे.

रोडवेज कर्मचारियों को कहना है कि हरेला, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के पर्व पर वेतन का आहरण नहीं होने से वो त्यौहार नहीं मना पाए. साथ ही उनके परिवार के भरण-पोषण पर भी संकट खड़ा हो गया है.

रोडवेज कर्मियों ने आंदोलन किया स्थगित.

ये भी पढ़े:पीएम मोदी बोले- अरुण जेटली सर्वमित्र थे, सर्वप्रिय थे

बुधवार को डिपो कार्यालय में हुई बैठक में कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में निगम की ओर से एक महीने के वेतन का भुगतान कर दिया गया. जिसके चलते तीन दिन से चला आ रहा धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार को समाप्त किया जा रहा है. लेकिन एक हफ्ते के भीतर निगम की ओर से बाकी वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी फिर से धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करने को मजबुर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details