अलमोड़ा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी को लेकर चिकित्सा सेवाओं से संबंधित जानकारी आसानी से मिल सकेगी. लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय भी जान सकेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में टेलीमेडिसिन सेवा लॉन्च किया, जिसके बाद अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण के प्रभाव को कम करने साथ ही अस्पतालों में भीड़ को भी कम करने में ये सेवा कारगर होगी. इस सेवा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके, इसके लिए उन्होंने डीएम नितिन सिंह भदौरिया को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. जानकारी के मुताबिक यह सेवा https://ehospital.gov.in पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: भारत में 23 फीसदी की दर से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज : केंद्र सरकार