अल्मोड़ा:राज्य में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर विविध संगठन सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा में भी उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने गांधी पार्क में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने कहा कि जब कर्मचारियों की सेवा नियमावली में पेंशन का प्रावधान है तो सरकार इसे प्रशासनिक आदेश से कैसे बदल सकती है, जबकि पेंशन कर्मचारियों की जीवनभर की पूंजी और वेतन का लंबित भुगतान है.