उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों और कार्मिकों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी - Teachers demanded restoration of old pension

अल्मोड़ा में गोल्डन कार्ड विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगो को लेकर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने बैठक की. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 10:10 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने गोल्डन कार्ड विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. वहीं, मांगों का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. उत्तरांचल फेडरेशन ने 16 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली रैली में सभी कर्मियों से शामिल होने की अपील की है.

अल्मोड़ा के रैमजे इंटर कॉलेज में हुई बैठक में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड की विसंगति, अशासकीय विद्यालयों में वेतन विलंब, कार्यालयों में निश्चित समयावधि में प्रकरणों का निस्तारण, आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश के स्थान पर शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में संसाधनों का विकास करने, सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक के पदों को पदोन्नति से भरे जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक हेलीपोर्ट , धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास

इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने कहा शिथिलीकरण का शासनादेश जारी कर प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं मिनिस्ट्रीयल कैडर के सभी पदों पर इसका लाभ दिया जाए. चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति के लिए टंकण की शब्द सीमा चार हजार के स्थान पर दो हजार किया जाए. हमारी मांगों को लेकर शासन स्तर से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

उत्तरांचल फेडरेशन के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने सभी मांगों के निस्तारण की मांग की. वही, सभी शिक्षकों और कार्मिकों से 16 अप्रैल को होने वाली पुरानी पेंशन बहाली रैली में शामिल होने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार जोशी और संचालन धीरेंद्र कुमार पाठक ने किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details