उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कुछ दिन पहले ही लगी थी नौकरी - सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत

अल्मोड़ा के चौखुटिया में हुए एक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही नौकरी लगी थी.

Teacher dies in road accident
Teacher dies in road accident

By

Published : Nov 22, 2021, 8:59 AM IST

अल्मोड़ा: चौखुटिया मोटर मार्ग पर शिक्षिका की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है. शिक्षिका जीजा के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही थी. तभी बीच रास्ते में सामने एक डंपर आ गया, उसी से बचने के चक्कर में जीजा में ब्रेक लगाया, जिससे स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया. इस दौरान शिक्षिका स्कूटी से गिर और डंपर की चपेट में आ गई. इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया रहा है शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही नौकरी लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने स्कूटी और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक का नाम अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे था.

पढ़ें:मसूरी में पर्यटक ने चलाई गोली, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट

अंजनियां की कुछ दिनों पहले ही चौखुटिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी. वह बीते दिनों कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को सितारगंज के साधुनगर निवासी अपने जीजा मुकेश सिंह के साथ स्कूटी से चौखुटिया आई. इसके बाद वह कार्यस्थल ग्राम पंचायत डांग जा रही थी. घटना से मृतका के घर मे कोहराम मचा है. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि डंपर व स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details