अल्मोड़ा: चौखुटिया मोटर मार्ग पर शिक्षिका की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है. शिक्षिका जीजा के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही थी. तभी बीच रास्ते में सामने एक डंपर आ गया, उसी से बचने के चक्कर में जीजा में ब्रेक लगाया, जिससे स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया. इस दौरान शिक्षिका स्कूटी से गिर और डंपर की चपेट में आ गई. इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया रहा है शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही नौकरी लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने स्कूटी और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक का नाम अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे था.