उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: प्रधानाचार्य ने छात्र से ढुलाई चावल की बोरी, अस्पताल पहुंचा छात्र - Students' health deteriorated due to child labor

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक प्रधानाचार्य और भोजन माता पर छात्र से बाल मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसने सागर नाम के छात्र से 50 किलो के चावल की बोरी ढुलाई में लगाया था. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. ऐसे में अब छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

almora
तबीयत बिगड़ी

By

Published : Jan 14, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:34 PM IST

सोमेश्वर:जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर ताकुला विकास खण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौनी में 9वीं के छात्र से शिक्षक द्वारा चावल ढुलाई करवाने का मामला सामने आया है. वहीं, चावल की बोरी ढोने से छात्र की तबीयत बिगड़ गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में आरोपी स्कूल प्रभारी प्रधानाचार्य और भोजन माता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मामला डॉनी के राउमा विद्यालय का है. जहां 18 दिसंबर को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य और भोजन माता ने विद्यालय के गोदाम से लगभग 70 मीटर दूर स्थित भोजनालय तक चावल की भरी बोरी को छात्र सागर से ढुलवाया. जब सागर की कमर और पेट मे दर्द होने लगा तो उसे 29 दिसम्बर को उपचार के लिए रानीखेत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.

बाल मजदूरी मामला

3 जनवरी को पीड़ित छात्र के पिता आनंद राम ने पुलिस थाना सोमेश्वर में भी इसकी शिकायत की. साथ ही बाल श्रम कराने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य और जिम्मेदार अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस के अलावा जिला शिक्षाधिकारी और सीएम को भी पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़े : उत्तराखंड के सभी अस्पताल IPHS मानकों के तहत होंगे संचालित, मिलेगी बेहतर सुविधाएं

अनुसूचित जाति के इस गरीब छात्र के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा स्कूल पढ़ने गया था लेकिन स्कूल प्रशासन ने उससे चावल की बोरी ढुलवाई गई. उपचार में उनका काफी पैसा बर्बाद होने के साथ ही काफी मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ी है.

बता दें कि जिला शिक्षाधिकारी ने इस विद्यालय में उपस्थिति, अनियमितता के चलते पूर्व में ही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य किरन रावत और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश राम को पद से हटाने के आदेश 05 जुलाई 2019 को जारी किए थे, लेकिन डीईओ के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य आज तक अपने पद पर बनी हैं और अब बाल श्रम कराने के मामले से स्कूल फिर चर्चाओं में है.

जिला शिक्षा अधिकारी बीएच चंद ने ईटीवी कुंवर भाकुनी संवाददाता से मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा कि उक्त विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य किरन रावत और प्रबन्धक हरीश राम को हटाने के निर्देश मैंने पहले ही दिए थे, लेकिन आश्चर्य है कि ये अब तक कैसे पद पर बने हुए हैं. इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं, बाल मजदूरी मामले को लेकर कहा कि अभी अभिभावक की लिखित शिकायत नहीं मिली है. यह मामला गम्भीर है इसलिए शिकायत मिलते ही स्वयं मौके पर जाऊंगा और सख्त उचित कार्रवाई करुंगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details