उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप, किए गए निष्कासित

अल्मोड़ा के एक पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर कुछ छात्राओं ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक को थी. जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया गया है.

छेड़खानी के आरोप में शिक्षक निष्काषित
छेड़खानी के आरोप में शिक्षक निष्काषित

By

Published : May 24, 2021, 2:20 PM IST

अल्मोड़ा: नगर के एक पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक को शिकायत की है. मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी शिक्षक हुआ निष्कासित

नगर के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली हाईस्कूल की कुछ छात्राओं ने अपने ही स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक पर ट्यूशन के दौरान उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक को की थी, जिसके बाद डीजी की तरफ से इस पर अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. स्कूल के प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को तत्काल निष्कासित कर दिया है.

पढ़ें:कोरोना मरीजों की फिक्र का दिखावा कर रही सरकार, कोरोना किट में दवाइयां ही कम

मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने दी जानकारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने बताया एक पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने उस स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिक्षक को फिलहाल निष्कासित कर दिया है. स्कूल की तरफ से जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है. कमेटी को अपनी रिपोर्ट स्कूल में बनाई गई अनुशासन कमेटी को देनी है. वहीं मामले में पुलिस को भी लिखित सूचना दे दी गई है. व्हाट्सएप चैट की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details