उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बीईओ कार्यालय से संबद्ध - सोमेश्वर में छात्रा से छेड़छाड़

सोमेश्वर के मनान में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बीईओ कार्यालय से संबद्ध
छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बीईओ कार्यालय से संबद्ध

By

Published : Jun 28, 2021, 6:08 PM IST

सोमेश्वर: मनान क्षेत्र में ट्यूशन के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग की कमेटी ने जांच तेज कर दी है. आरोपी शिक्षक जांच को प्रभावित न कर सके, इसलिए मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने आरोपी को स्कूल से हटाकर बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है.

मनान में सरकारी स्कूल में कार्यरत एक भौतिक विज्ञान के शिक्षक पर ट्यूशन के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था. पीड़ित परिजनों द्वारा पूरे मामले की शिकायत शिक्षा महानिदेशक से भी की गई थी.

जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक ने मामले की सत्यता की जांच करने को सीईओ डाॅ. एचबी चंद को निर्देशित किया था. महानिदेशक के आदेश के बाद सीईओ डाॅ. एचबी चंद ने तीन सदस्यीय प्रधानाचार्यों की टीम गठित की थी. फिलहाल टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें: ETV BHARAT की खबर से सियासी भूचाल, नर्सिंग भर्ती प्रकरण पर BJP ने भी उठाई जांच की मांग

सीईओ डॉ. एचबी चंद ने बताया कि आरोपी शिक्षक जांच को प्रभावित न कर सके, इसलिए उसे जांच पूरी होने तक स्कूल से हटाकर बीईओ कार्यालय में संबद्ध किया गया है. मामले की अभी गठित टीम जांच में जुटी हुई है. जल्द ही वह जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details