अल्मोड़ा:जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में टैक्सी पार्किंग के संबंध में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में टैक्सी स्टैंड की पार्किंग और जाम से निजात दिलाने को लेकर चर्चा हुई. लिंक रोड पर बनाई गई पार्किंग को अब टैक्सी स्टेंड के लिए खोले जाने को लेकर निर्णय लिया गया. DM नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि लिंक रोड स्थित पार्किंग का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है. जल्द ही यहां पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग से नगर पालिका को शीघ्र ही हस्तांतरित की जाएगी. इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को एक प्रस्ताव पास कराते हुए किराया निर्धारण आदि की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिये गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आए दिन लिंक रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है, जिसे देखते हुए यहां पर पार्किंग बनाई गई है.