सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील क्षेत्र में एक टैक्सी चालक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. अझौड़ा गांव के इस टैक्सी चालक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया. उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. चालक की पत्नी दिव्यांग है तथा एक नाबालिग पुत्री है. इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा है.
ग्राम पंचायत अझौड़ा- खर्कवाल गांव में एक 35 वर्षीय टैक्सी चालक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया. उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खर्कवाल गांव निवासी 35 वर्षीय टैक्सी चालक नंदन सिंह खर्कवाल पुत्र आनंद सिंह खर्कवाल ने शुक्रवार की रात अपने ही घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया. बच्चे जब उसे रात के खाने के लिए उसके कमरे में बुलाने गए तो नंदन सिंह उन्हें बेहोशी की हालत में उल्टी करता हुआ मिला.
आनन-फानन में ग्रामीण उसे उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए. जहां डॉक्टर आनंद नारायण तिवारी तथा डॉक्टर दीपिका रानी ने उसका उपचार किया. लेकिन कुछ ही समय बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉ आनंद नारायण तिवारी ने बताया है कि सम्भवतः अत्यधिक विषपान के कारण नंदन सिंह की मौत हुई है. थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा तथा पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है.