अल्मोड़ा:द्वाराहाट में आयोजित होने वाले एतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखौती मेले का मंगलवार को विमाण्डेश्वर धाम में रंगारंग आगाज हो गया है. बिखौती मेले का शुभारंभ पवित्र धाम के पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पुष्पेश त्रिपाठी, रमेश पुजारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
विमाण्डेश्वर धाम में रात में लगने वाले बिखौती मेले के शुभारंभ अवसर पर रणा गांव के मेलार्थियों ने नगाड़े-निसाणों के साथ शिव मंदिर की परिक्रमा कर पूजा की गई, जिसके बाद मेले का रंगारंग शुरूआत हुई. कुमाऊं का प्रसिद्ध स्याल्दे-बिखौती मेला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ही नहीं वरन धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मेले में विमाण्डेश्वर धाम के सुरभि व नंदनी नदियों के संगम में स्नान का भी विशेष महत्व है.
मंगलवार की रात को क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग नगाड़े-निसाणों के साथ विमाण्डेश्वर पहुंचकर अपने-अपने डेरों में झोड़ा, चांचरी, भगनौल, न्यौली, छपेली आदि गाकर प्रात: सुरभि व नंदिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों को लौटते हैं.