सोमेश्वर:अल्मोड़ा हाई-वे स्थित सिमनौला में गुरुवार सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान पाखुड़ा निवासी टेलर मास्टर सुन्दर लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सुन्दर लाल सिमनौला में ही टेलरिंग का कार्य करता था.
अगले महीने होनी थी बेटी की शादी, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पिता का शव - अल्मोड़ा हाई-वे पर शव
बताया जा रहा है कि सुन्दर लाल के 4 बच्चे हैं. जिनमें एक बेटी का विवाह अगले महीने होना तय था. लेकिन उससे पहले ही सुंदर लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह राहगीरों को सिमनौला में कलमठ के पास एक शव दिखा.
बताया जा रहा है कि सुन्दर लाल के 4 बच्चे हैं. जिनमें एक बेटी का विवाह अगले महीने होना तय था. लेकिन उससे पहले ही सुंदर लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह राहगीरों को सिमनौला में कलमठ के पास एक शव दिखा. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.