उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण, नदारद केंद्र व्यवस्थापक नपे

डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन केंद्र व्यवस्थापक गायब हैं. उन्होंने कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक को हटाने के निर्देश दिए हैं.

मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2019, 11:27 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. कुमाऊं मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बुधवार को जिले के मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र में व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार टम्टा नदारद पाए गए. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर निदेशक ने केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाने के आदेश दे दिए हैं.

पढ़ें- पासपोर्ट विभाग ने अपने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब आवेदक को मिलेगी ये सुविधा

डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन केंद्र व्यवस्थापक गायब हैं जोकि बहुत ही गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण

अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि उन्होंने सीईओ को केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार टम्टा को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details