देहरादून: अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू मंदिर विवाद (Chitai Goljue Temple Controversy) में उच्चतम न्यायालय ने संध्या पंत की अपील को खारिज कर दिया (Supreme Court dismisses Sandhya Pant appeal) है. शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा है. उच्च न्यायालय ने 19 नवंबर 2020 को महत्वपूर्ण निर्णय जारी करते हुए गोल्ज्यू मंदिर विवाद (goljue temple controversy)को सिविल न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया था.
पीठ ने इस विवाद के हल के लिए सिविल न्यायालय में वाद दायर करने के निर्देश दिए. साथ ही तब तक मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन की अगुवाई वाली कमेटी के हाथ में दे दिया था. हाईकोर्ट के इस आदेश को संध्या पंत की ओर से शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी. अपीलकर्ता की ओर से कहा गया कि उच्च न्यायालय ने उसका पक्ष सुने बिना आदेश पारित कर दिया.