अल्मोड़ा: 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक से बढ़ कर एक चुनावी वायदे करके नेता जनता से अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुंदर धोनी ने रविवार को चौखुटिया के क्रांतिवीर चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा कर जनता से बसपा को वोट देने की अपील की.
नुक्कड़ सभा कर बसपा प्रत्याशी सुंदर धोनी ने जनता से की वोटों की अपील
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुंदर धोनी ने रविवार को चौखुटिया के क्रांतिवीर चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा कर जनता से बसपा को वोट देने की अपील की.
इस सभा में बसपा प्रत्याशी सुंदर धोनी ने कहा कि मायावती जो कहती हैं वही करती हैं. उन्होंने बताया कि 1997 में बहन जी की सरकार के दौरान उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर ,चंपावत, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर 4 जिलों को बसपा ने 6 माह के कार्यकाल में बना कर दिखाया.
साथ ही कहा कि डबल इंजन और सिंगल इंजन वाली सरकार होने के बाद भी उत्तराखंड में एक भी नया जिला नहीं बना पाया. सिर्फ अपने चहेतों को ही भाजपा सत्ता में होने का फायदा पहुंचाती रही. उन्होंने कहा की उत्तराखंड से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहने के बाद भी मंत्री जी क्षेत्र में एक भी बड़ी योजना नहीं ला पाए. उन्होंने लोगों से बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.