उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार बच्चे के पिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश - अल्मोड़ा न्यूज

गोपाल के चार नाबालिग बच्चे है. गोपाल घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति है. आत्महत्या की वजह गृह क्लेश बताया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 5, 2019, 6:57 PM IST

सोमेश्वर: ताकुला पुलिस चौकी इलाके के पनेर गांव में अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया.

पढ़ें- लूटकांड प्रकरण: पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की मिली थी जान से मारने की धमकी

आत्महत्या करने की वजह गृह क्लेश बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, गोपाल राम (40) निवासी पनेर गांव के चार बच्चे है. शनिवार सुबह 8 बजे गोपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जिसे परिजनों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया.

गोपाल के चार नाबालिग बच्चे है. गोपाल घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति है. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत बिगड़ रही थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details