उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के छात्र, कई कॉलेजों में हुआ प्रदर्शन - अल्मोड़ा में छात्रों का प्रदर्शन

छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी से छात्र नाराज हैं. जिस वजह से कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ.

अल्मोड़ा

By

Published : Nov 18, 2019, 11:16 PM IST

अल्मोड़ा:कुमाऊं विश्‍वविद्यालय के एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी के बाद छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष को जेल भेजने और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा.

छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर परिसर से चौघानपाटा तक नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला. इस दौरान छात्रों ने चौघानपाटा माल रोड पर भी धरना दिया, जिस वजह से वहां जाम लग गया था. इसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. हालांकि इस दौरान कैंपस और माल रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस लगातार छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.

छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से छात्रों में रोष

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का बड़ा बयान, 'लोकसभा की पांचों सीटें पीएम मोदी की वजह से जीती'

एसएसजे कैंपस के निदेशक प्रो आर.एस पथनी का कहना है कि वे हमेशा से ही छात्रों के हितों को प्राथमिकता देते आये हैं. लेकिन जब छात्र नहीं मानते और पानी सिर से ऊपर चला गया तो उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह मामला जल्द ही शांत हो जाएगा.

बागेश्वर में भी छात्रों का प्रदर्शन
बागेश्वर में भी छात्रों ने एसएसजे कैंपस के छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. यहां छात्रों ने कॉलेज और पुलिस के खिलाफ पुतला फूंककर नाराजगी जताई.

खटीम में निदेशक का पुतला फूंका
खटीमा महाविद्यालय में भी छात्रों ने एसएसजे कैंपस के निदेशक और पुलिस का पुतला फूंका. छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल ने कहा कि पुलिस तत्काल एसएसजे कैंपस के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को रिहा करे. यदि पुलिस ने उप्रेती को रिहा नहीं किया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा.

पढ़ें-हरिद्वारः संतों ने गंगा आरती कर कुंभ की तैयारी शुरू की, युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य

कोटाबाग डिग्री कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन
कालाढूंगी के कोटाबाग डिग्री कॉलेज में भी छात्रों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने एसएसजे कैंपस के निदेशक का पुतला फूंका. कोटाबाग डिग्री कॉलेज के छात्र नेता कमल बोहरा ने कहा कि वो छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है.

क्या है मामला?
एसएसजे परिसर में सेमेस्टर परीक्षा के लिए सत्यापन समय पर न किए जाने से नाराज छात्रों ने परिसर निदेशक से बदसलूकी की थी. निदेशक का आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने परिसर निदेशक पर पेट्रोल डाल आग लगाने के लिए छात्रों को उकसाया था. इस मामले में निदेशक ने छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था. तभी से छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details