अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को लेकर छात्र नेता मुखर हो गये हैं. छात्रों ने बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बंद कराने की मांग को लेकर आज परिसर में तालाबंदी की और विश्वविद्यालय एवं परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि बीएससी सेल्फ फाइनेंस को दोबारा शुरू करना परिसर प्रशासन की सोची समझी साजिश है. छात्र नेताओं ने इसे छात्रों से पैसे लूटने का माध्यम बताया. छात्रों का आरोप है कि एसएसजे परिसर में 2012 में बीएससी प्रथम वर्ष में सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किया गया था, लेकिन छात्रों के विरोध के बाद इसे पिछले वर्ष बंद कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर से सेल्फ फाइनेंस शुरू कर दिया गया है.