अल्मोड़ा:भैंसियाछाना ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज खाटवे में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर विगत 4 दिनों से छात्रों और उनके अभिभावकों का आंदोलन जारी है. कड़ाके की ठंड में छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर आंदोलन में बैठे हैं. वहीं, अब छात्रों के इस आंदोलन को पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी समर्थन दे दिया है.
अभिभावक विशन दत्त ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के इस विद्यालय में हाईस्कूल और इंटर कक्षाओं में विज्ञान वर्ग के लिए शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है. जबकि, इंटर कक्षाओं को कला वर्ग से संचालित करने की मांग पर अधिकारी गौर नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे सैंकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में है. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र के साथ अभिभावक भी नगर में चक्का जाम की रणनीति बनाने से भी गुरेज नहीं करेंगे.