उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: 4 दिनों से छात्रों का आंदोलन जारी, पूर्व विधायक ने भी दिया समर्थन - Students 'Movement News

अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज के चार दिनों से जारी आंदोलन को पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने समर्थन दे दिया है. वहीं, छात्रों के अभिभावकों ने मांगें पूरी न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है.

राजकीय इंटर कालेज खाटवे न्यूज  Government Inter College Khatway News
आंदोलन में बैठे छात्र

By

Published : Dec 27, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 9:29 PM IST

अल्मोड़ा:भैंसियाछाना ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज खाटवे में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर विगत 4 दिनों से छात्रों और उनके अभिभावकों का आंदोलन जारी है. कड़ाके की ठंड में छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर आंदोलन में बैठे हैं. वहीं, अब छात्रों के इस आंदोलन को पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी समर्थन दे दिया है.

छात्रों के आंदोलन को पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने दिया समर्थन.

अभिभावक विशन दत्त ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के इस विद्यालय में हाईस्कूल और इंटर कक्षाओं में विज्ञान वर्ग के लिए शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है. जबकि, इंटर कक्षाओं को कला वर्ग से संचालित करने की मांग पर अधिकारी गौर नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे सैंकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में है. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र के साथ अभिभावक भी नगर में चक्का जाम की रणनीति बनाने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

अध्यक्ष अभिभावक संघ दीपा दुर्गापाल ने सरकार पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करती तबतक अभिभावक और छात्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग में भालू का आतंक, बकरी चराने गए व्यक्ति पर किया हमला

वहीं, छात्रों के इस आंदोलन को अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य का ख्याल रखते हुए जल्द ही इनकी मांगों को मान लेना चाहिए.

Last Updated : Dec 27, 2019, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details