उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण, महत्वपूर्ण जानकारियों से हुए रूबरू

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण कराया गया. जिसमें राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के छात्र-छात्राओं को नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अग्नि शमन केंद्र का भ्रमण कराया गया.

etv bharat
छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

By

Published : Jan 23, 2020, 6:33 PM IST

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण कराया गया. जिसमें राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के छात्र-छात्राएं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अग्नि शमन केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार की मशीनों की उपयोगिता और उनके विषय में जानकारी ली.

स्कूली बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के छात्र-छात्राओं को नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अग्नि शमन केंद्र का भ्रमण कराया गया. छात्रों को अग्निशमन केंद्र में आग लगने पर बचाव के तरीके बताए गए. जिसमें प्रशिक्षकों ने छात्रों को आग बुझाने के लिए विभिन्न उपकरणों के साथ आग पर काबू पाने वाले विभिन्न गैसों के बारे में भी जानकारी दी. वहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्स, मोटर मैकेनिक, टर्नर, फिटर, सर्वेयर, इत्यादि के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़े:रुड़की में चल रहा था सट्टे का खेल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कहा कि उन्हें आज विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया. जहां उन्हें काफी उपयोगी और रोचक जानकारियां मिली हैं. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत हर साल छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है. जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details