अल्मोड़ा: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण कराया गया. जिसमें राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के छात्र-छात्राएं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अग्नि शमन केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार की मशीनों की उपयोगिता और उनके विषय में जानकारी ली.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय धनियान के छात्र-छात्राओं को नगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और अग्नि शमन केंद्र का भ्रमण कराया गया. छात्रों को अग्निशमन केंद्र में आग लगने पर बचाव के तरीके बताए गए. जिसमें प्रशिक्षकों ने छात्रों को आग बुझाने के लिए विभिन्न उपकरणों के साथ आग पर काबू पाने वाले विभिन्न गैसों के बारे में भी जानकारी दी. वहीं, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को विभिन्न व्यवसायिक कोर्स, मोटर मैकेनिक, टर्नर, फिटर, सर्वेयर, इत्यादि के बारे में बताया गया.