अल्मोड़ाःपांडेखाला के पास बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे मासूम की सड़क हादसे में मौत (Student Died in Road Accident) हो गई. मासूम अपने पिता और छोटी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था. तभी तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
अल्मोड़ा में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 9 साल के छात्र की दर्दनाक मौत - अल्मोड़ा में डंपर बाइक की टक्कर
अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पांडेखाला के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता और छोटी बहन के साथ स्कूल जा रहे 9 साल के निर्मल की मौत (Student Died in Road Accident) हो गई.
बता दें कि पांडेखोला निवासी आनंद गौनी रैलापाली में एनबीयू एकेडमी के नाम से स्कूल संचालित करते हैं. रोज की तरह आज सुबह भी वो अपनी बाइक से बेटे निर्मल और बेटी को लेकर स्कूल जा रहे थे. जहां पांडखोला स्थित देवड़ी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहा डंपर बाइक से पास ले रहा था. इसी दौरान बाइक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा (Student died after being hit by dumper) गई. जिससे निर्मल (उम्र 9 वर्ष) बाइक से छिटक गया. लहुलूहान हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःटिहरी में स्कूटी स्लिप होने से दो की मौत, चंबा से ऋषिकेश जा रहे थे दोनों यात्री
आरोपी डंपर चालक गिरफ्तारःवहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार (Dumper Driver Arrest) कर लिया है. साथ ही डंपर को सीज कर दिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, किशोर की मौत पर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी और गुस्सा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण, बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाने और तेज गति पर लगाम लगाने की मांग की है.