रानीखेत:कोरोनाकाल में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साहमिश्राने अल्मोड़ा जिले के ब्लॉक द्वाराहाट और चौखुटिया के न्याय पंचायतों के 150 से ज्यादा ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की. साथ ही उन्होंने कोविड काल में लोगों की समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कफड़ा, कुंवाली, कामा, छानागोलू, असगोली, मांसी, गनाई, चांदीखेत, अखोड़ीया नौगांव,आदिग्राम फुलेरिया, भगौती, वेरती सहित वेतनधार के लगभग 150 से अधिक ग्राम प्रधानों समेत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की स्थिति और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. ताकि समय से ग्रामीणों की समस्या का निदान हो सकें.