अल्मोड़ाः नगर के स्थानीय स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता को खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थगित करना पड़ा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुल 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, प्रतियोगिता अब शनिवार को शुरू होगी.
गौरतलब है कि अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 7-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई थी. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार शाम 3 बजे होना था. लेकिन इससे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची काशीपुर की दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया.
इसके बाद सभी खिलाड़ियों को एहतिहातन कोरोना जांच के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया गया. जिसके बाद जांच में 4 खिलाड़ी और पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया. पॉजिटिव महिला खिलाड़ियों में काशीपुर की 4, देहरादून की 1 और नैनीताल की 1 महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. खिलाड़ियों के ठहरने के स्थानों को सेनेटाइज किया गया है. सभी पॉजिटिव खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा गया है.