उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, 150 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग - एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा समाचार

एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय 19वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया. यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी. जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

अल्मोड़ा में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Sep 15, 2019, 9:17 PM IST

अल्मोड़ाः शहर के एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय 19वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया. यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी. जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

अल्मोड़ा में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी एस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता 14 सितंबर से शुरू हो गई है. लेकिन इसका विधिवत शुभारंभ रविवार से हुआ. जो 18 सितंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों से 150 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

ये भी पढ़ेंःपॉलिथीन को रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, हर परिवार को बांटेगा कपड़े के बैग

वहीं, उन्होंने बताया कि इसके बाद 19 सितंबर से अल्मोड़ा में पहली बार ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. जिसमें राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेस्ट प्रतिभाग करने वाले 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इस प्रतियोगिता में देश के 6 राज्यों उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड के 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता अल्मोड़ा में पहली बार आयोजित होने जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details