उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने किया मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन, कर्मचारियों को मिलेंगी घर जैसी सुविधाएं - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

एसएसपी पंकज भट्ट ने आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि इस मॉर्डन बैरक से पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में काफी सुधार आएगा.

almora
एसएसपी ने किया मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन

By

Published : Mar 22, 2021, 6:06 PM IST

अल्मोड़ा:एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में डीजीपी अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पुलिस मॉर्डन बैरक के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन किया गया. बताया जा रहा है कि इस मॉर्डन बैरक से पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में काफी सुधार आएगा.

एसएसपी ने किया मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन

दरअसल, पुलिस कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर में सुधार लाने के लिए पुरानी बैरकों का आधुनिकीकरण कर उसे विभिन्न सुविधाओं से लैस कराया जा रहा है. जिससे पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करने के बाद वापस बैरकों में लौटर घर जैसा महसूस हो सके. वहीं, मॉर्डन पुलिस बैरक में दीवान और बेड तथा पुलिस के जवानों के अपने सामान को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए एक-एक अलमारियों की व्यवस्थाएं की गई हैं.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- 2 नहीं 20 बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अभी पुलिस लाइन में बैरक को आधुनिक बनाया गया है. आगे जिले की सभी पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details