अल्मोड़ा:एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में डीजीपी अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पुलिस मॉर्डन बैरक के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉर्डन पुलिस बैरक का उद्घाटन किया गया. बताया जा रहा है कि इस मॉर्डन बैरक से पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में काफी सुधार आएगा.
दरअसल, पुलिस कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर में सुधार लाने के लिए पुरानी बैरकों का आधुनिकीकरण कर उसे विभिन्न सुविधाओं से लैस कराया जा रहा है. जिससे पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करने के बाद वापस बैरकों में लौटर घर जैसा महसूस हो सके. वहीं, मॉर्डन पुलिस बैरक में दीवान और बेड तथा पुलिस के जवानों के अपने सामान को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए एक-एक अलमारियों की व्यवस्थाएं की गई हैं.