अल्मोड़ाः एसएसजे परिसर में पांच दिनों से चल रहा छात्रों का आंदोलन स्थगित हो गया है. वहीं, एसएसजे परिसर के अध्यक्ष दीपक उप्रेती को न्यायालय से जमानत मिलने और परिसर निदेशक बदलने पर आंदोलन स्थगित हुआ .
बता दें कि, मंगलवार दोपहर तक परिसर में छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा. लेकिन परिसर के निदेशक आर एस पथनी को हटाकर उनकी जगह सिंह बिष्ट को कार्यकारी निदेशक बनाए जाने और अध्यक्ष दीपक उप्रेती को न्यायालय द्वारा रिहा किए जाने के बाद छात्र- छात्राओं ने आंदोलन को स्थगित कर दिया.
छात्रों ने स्थगित किया आंदोलन. ये भी पढ़ेंःशीतकालीन सत्रः सांसद तीरथ सिंह रावत ने गौचर में हवाई विस्तारीकरण का उठाया मुद्दा
उधर, बीते शनिवार को एसएसजे परिसर के अध्यक्ष पर परिसर निदेशक आरएस पथनी ने मुकदमा दर्ज कर विद्यालय से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद अध्यक्ष दीपक उप्रेती को जेल हो गई. जिसको लेकर छात्रों का आंदोलन उग्र हो गया था.
वहीं, न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए दीपक उप्रेती को जमानत दे दी है. साथ ही नवनियुक्त एसएसजे परिसर के कार्यकारी निदेशक जगत सिंह बिष्ट ने छात्रों की सभी उचित मांगों को मानने की बात कही है.