उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा SSJ परिसर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्र संघ चुनाव का दिखा रंग

SSJ campus annual function celebrated in Almora अल्मोड़ा एसएसजे परिसर का वार्षिकोत्सव बड़ी हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया. इसी बीच छात्र संघ चुनाव का रंग भी देखने को मिला.साथ ही कार्यक्रम में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का भी उल्लंघन देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 11:18 AM IST

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान 7 नवंबर को होने वाले चुनाव का शोर रहा. साथ ही छात्र संघ के पदाधिकारियों ने अपने किए गए कार्यों का बखान किया और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार करते नजर आए.

अल्मोड़ा SSJ परिसर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

एसएसजे परिसर के वार्षिक समारोह में आगामी चुनाव के संभावित प्रत्याशियों का प्रचार ही ज्यादा नजर आया, जबकि इस कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में परिसर के अव्वल रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस परिसर में विभिन्न संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ समारोह स्थल में जुलूस के साथ पहुंचे. इसी बीच प्रत्याशी और उसके समर्थक चुनाव प्रचार को लेकर नारे लगाते रहे. पूरे परिसर में अनुशासन को संभालने में परिसर प्रशासन फेल रहा है.लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का भी उल्लंघन किया गया.
ये भी पढ़ें:SSJU अल्मोड़ा को तीन साल बाद भी नहीं मिला अपना अलग भवन, समायोजन भी लटका

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर जोशी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में परिसर के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है. छात्र संघ पदाधिकारी सभी छात्रों को अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को आम छात्रों के सामने रखते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों से अनुशासन में रहकर कार्य करने को कहा गया है. वहीं,डॉ. दीपक ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र संघ की ओर से आयोजित किया जाता है. जिसमें छात्र संघ पदाधिकारी अपनी बातों को रखते हैं. साथ ही उनका अधिकार है कि वह अपना समर्थन किसी भी प्रत्याशी को दे सकते हैं. हमारा उद्देश्य बिना बाधा के छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराना है.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा की SSJ यूनिवर्सिटी में योग कार्यक्रम, कुलपति ने भी किया अभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details