अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परिसर प्रशासन और छात्रों के बीच चल रहे गतिरोध के बीच अब परिसर निदेशक ने कुलपति को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कार्य करने में असमर्थता जता दी है. जिसके बाद सांख्यिकीय विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रोफेसर नीरज तिवारी ने नये निदेशक का विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है.
गौरतलब है कि एसएसजे परिसर में छात्रसंघ शिलापट्ट से शुरू हुआ विवाद छात्रसंघ भवन में स्मैक के अड्डे के सुबूत मिलने तक पहुंचा. जिसको लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने-सामने आ गए. वहीं, परिसर प्रशासन पर भी दबाव बना हुआ था. जिसके बाद परिसर निदेशक प्रो जेएस बिष्ट ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कार्य करने में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए असमर्थता जताई है.
प्रो. जेएस बिष्ट का कहना है कि वर्तमान में परिसर के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. उन्होंने संभालने की कोशिश की लेकिन हालातों पर काबू नहीं पा सके. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दूरभाष एवं पत्राचार के माध्यम से नये सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी एवं नैनीताल कुलपति को इस्तीफा दे दिया है. सांख्यिकीय विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर नीरज तिवारी ने नये परिसर निदेशक का चार्ज संभाल लिया है. इससे पहले प्रो. आरएस पथनी ने भी छात्र नेता दीपक उप्रेती से विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. बाद में उनके समर्थन में 40 प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.