अल्मोड़ा:एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लों के धरने को आज 12 साल पूरे हो गये हैं. इतने लंबे समय बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आज गुरिल्लों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान गुरिल्लों ने सरकार से जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई की मांग की.
एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया कि भारत-चीन सीमा की सुरक्षा की कभी महत्वपूर्ण कड़ी रहे गुरिल्ला बीते 15 सालों से आंदोलनरत हैं. अल्मोड़ा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में तो वह 12 साल से लगातार धरने में बैठे हैं. आज उनके धरने को अल्मोड़ा में 12 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2002 में इनकी भूमिका को समाप्त कर दिया गया. इसलिए 2002 के बाद से ही ये आंदोलन चल रहा है.
सरकार से अन्यत्र समायोजित करने की मांग:ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया कि आज सरकार अगर सीमाओं पर उनकी आवश्यकता नहीं समझती है, तो उन्हें अन्यत्र समायोजित किया जाए. सरकार द्वारा गुरिल्लों के हितों के लिए जो भी शासनादेश अभी तक जारी किये गये हैं उन पर कार्रवाई करे.
सरकार कर रही अनदेखी:जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि इन 12 सालों में गुरिल्लों की केंद्र व राज्य सरकार समेत प्रशासन से जो वार्ता हुई है, सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है. इसलिए आज उनके धरने को 12 साल पूरे होने वह सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-यज्ञ कर रहे हैं.