सोमेश्वर: ताकुला ब्लॉक के 'खेल महाकुम्भ 2019' का 4 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्य एवं खंड विकास अधिकारी ताकुला किसन राम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मुख्य अतिथि दीपक आर्य ने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने, खेल भावनाओं के अनुरूप सहभाग करने और विजेताओं से जिला और राज्य स्तर में प्रतिभाग करने हेतु कड़ी मेहनत करने की अपील की. उन्होंने 60 मीटर की दौड़ (बालक वर्ग) को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की.
वहीं प्रतियोगिता में अंडर-12 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में मनीष कुमार प्रथम, पवन बिष्ट द्वितीय और सूरज गिरी तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग में ज्योति राणा प्रथम, विनीता द्वितीय और अंजली आर्या तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा 200 मीटर बालिका वर्ग में ज्योति राणा प्रथम, पूजा आर्य द्वितीय, अंजली आर्य तृतीय. बालक वर्ग में गौरव जीना प्रथम, हिमांशु बोरा द्वितीय, सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे.