बेरीनाग/सोमेश्वर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान संवाद कार्यशाला एवं दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं, सोमेश्वर में विज्ञान दिवस के मौके पर हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान लेखन पर केंद्रित एक दिवसीय विज्ञान संवाद कार्यशाला एवं दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई. इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी व कविता पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गयी. महाविद्यालय में लगी इस पुस्तक प्रदर्शनी में स्तरीय प्रकाशनों से प्रकाशित विज्ञान, उपन्यास, कहानी, कविता, इतिहास, कला, संस्कृति व उत्तराखंड पर केंद्रित पुस्तकें शामिल रहीं.