उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सोमेश्वर में क्विज प्रतियोगिता, बेरीनाग में पुस्तक प्रदर्शनी - हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय

सोमेश्वर में हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान संवाद कार्यशाला आयोजित की गई.

Someshwar Latest News
Someshwar Latest News

By

Published : Feb 27, 2021, 6:38 PM IST

बेरीनाग/सोमेश्वर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान संवाद कार्यशाला एवं दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं, सोमेश्वर में विज्ञान दिवस के मौके पर हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बेरीनाग में लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में विज्ञान लेखन पर केंद्रित एक दिवसीय विज्ञान संवाद कार्यशाला एवं दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई. इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी व कविता पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गयी. महाविद्यालय में लगी इस पुस्तक प्रदर्शनी में स्तरीय प्रकाशनों से प्रकाशित विज्ञान, उपन्यास, कहानी, कविता, इतिहास, कला, संस्कृति व उत्तराखंड पर केंद्रित पुस्तकें शामिल रहीं.

सोमेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर के विज्ञान संकाय के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान के महत्व के बारे में बताया और भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन के प्रयोगों के बारे में छात्र छात्राओं को अनेक जानकारियां दीं. इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details