उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर वन पंचायत संगठन ने समस्याओं को लेकर वनाधिकारी से की चर्चा - सोमेश्वर वन पंचायत संगठन

वन पंचायतों की वित्तीय समस्याओं, माइक्रो प्लान आदि समस्याओं को लेकर वन पंचायत सरपंच संगठन सोमेश्वर ने वन क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है. साथ ही बैठक में ग्रामीणों ने वन पंचायतों को सशक्त करने पर जोर दिया है.

सोमेश्वर में वन पंचायत सरपंच संगठन
सोमेश्वर में वन पंचायत सरपंच संगठन

By

Published : Jul 2, 2022, 4:16 PM IST

सोमेश्वर:वन पंचायत सरपंच संगठन की एक बैठक रेंज कार्यालय सोमेश्वर में संपन्न हुई. जिसमें वन पंचायतों की समस्याओं को लेकर चर्चा और उनके समाधान की मांग की गई. पंचायत संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडे की की अध्यक्षता में वन सरपंचों ने वन पंचायतों के वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षा कार्य, माइक्रोप्लान, नक्शा, खसरा खतौनी आदि से जुड़ी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया.

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने वन सरपंचों से कहा कि वन पंचायतों के लीसा रॉयल्टी की अवशेष राशि शीघ्र अवमुक्त की जाएगी. इस साथ ही वन पंचायतों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. बैठक में संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडे, योगेश चंद्र जोशी, कमल सिंह, बसंती भंडारी, गोपाल टम्टा, रतन सिंह, आनंद लोहनी, मोहन गिरी, लाल सिंह, गंगा देवी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें-Reality Check: हरिद्वार में प्लास्टिक बैन अभियान फेल, निगम के रिश्वतखोर बने रोड़ा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details