उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सोमेश्वर सीओ ओशीन जोशी

सोमेश्वर में नाबालिग लड़की का रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो घंटे के भीतर दबोचा और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया था.

Someshwar Police Arrested rape Accused
सोमेश्वर में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2023, 4:36 PM IST

सोमेश्वरः अल्मोड़ा के सोमेश्वर में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने 17 साल की लड़की को हवस का शिकार बनाया. जब पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद परिजन सीधे पुलिस के पास पहुंचे और युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात एक व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के जरिए सूचना दी कि उसकी बेटी का किसी युवक ने रेप कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की तो पीड़िता ने बताया कि सोमेश्वर के सुजौली निवासी कमल बोरा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी कमल बोरा के खिलाफ भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में गोवा की महिला बुलेट चोर गिरफ्तार, मोबाइल चुराने वाला युवक भी आया पुलिस के हाथ

वहीं, सोमेश्वर सीओ ओशीन जोशी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. पुलिस की टीम ने 2 घंटे के भीतर आरोपी कमल बोरा पुत्र तारा सिंह बोरा को अंदर कस्बा सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कबूल किया कि उसने लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया, फिर कोर्ट के आदेश पर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details