सोमेश्वर:ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों के सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम प्रधानों और ऑडिट टीम के सदस्यों ने एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधानों और ऑडिट टीम के सदस्यों ने ब्लॉक कार्यालय में आधी रात तक हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. ग्राम प्रधानों ने प्रशासन से ऑडिट टीम को बदलने की मांग की है.
ताकुला ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों और सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आरोप-प्रत्यारोप के कारण हुए विवाद का हाई वोल्टेज ड्रामा आधी रात तक चलता रहा. विकासखंड ताकुला के ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा के कार्यों के सोशल ऑडिट टीम और ग्राम प्रधानों के बीच एक दूसरे पर अभद्रता करने के आरोप लगाने से विवाद खड़ा हो गया. इस मामले को लेकर बीती रात्रि 11 बजे तक ब्लॉक में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल और महासचिव कैलाश जोशी का कहना है कि सोशल ऑडिट टीम ने बीते दिनों क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट किया. इस दौरान ऑडिट टीम की महिला सदस्यों ने ग्राम प्रधानों के साथ अभद्रता की. जिसके खिलाफ ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक में ऑडिट सुनवाई के दौरान अपना विरोध दर्ज किया. ग्राम प्रधानों ने ऑडिट टीम को बदलने की मांग का ज्ञापन बीडीओ किशन राम आर्य को सौंपा. ग्राम प्रधानों का आरोप है कि ऑडिट के नाम पर ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा.
पढ़ें:ट्रैक्टर की चपेट में आया आठ साल का बच्चा, CCTV में कैद हुईं हादसे की तस्वीरें
ऑडिट टीम के सदस्य गिरधारी मेहरा का कहना है कि ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक सभागार में उनके साथ अभद्रता की. उनके मोबाइल छीन कर उनमें से ऑडिट के आंकड़े भी डिलीट कर दिए. इधर ताकुला के बीडीओ किशन राम आर्य ने बताया है कि मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट ग्राम पंचायतों में हो रहा है. कल 6 ग्राम पंचायतों के ऑडिट की जन सुनवाई ब्लॉक सभागार में चल रही थी. जहां कई ग्राम प्रधान बिना बुलाए ब्लाक सभागार में पहुंच गए और भारी हंगामा खड़ा कर दिया. फिलहाल पुलिस में किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं किया है.