उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में लगातार सामने आ रहे हैं कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी - प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा मरीजों की सिटी स्कैन पिथौरागढ़

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में लगतारा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

Almora
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 17, 2020, 10:08 PM IST

अल्मोड़ा/पिथौरागढ़/रुद्रप्रयाग/टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं.

तीन दिनों के लिए कॉलेज बंद

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में एक और प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद एहतियातन कॉलेज परिसर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी 2 प्रोफेसर यहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे. संक्रमित पाये गये प्राध्यापक के गले में दर्द और बुखार की शिकायत की थी, इसीलिए उन्होंने एहतियातन गुरुवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

लोगों को जागरूक कर रहे कवि सकलानी

एसएसजे परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो. बीडीएस नेगी ने बताया कि प्राध्यापक के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार परिसर को आगामी 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अब 21 दिसंबर यानि सोमवार को परिसर खुलेगा. तीन दिनों तक कॉलेज परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा.

प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा मरीजों की सिटी स्कैन

पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा है. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों का निजी अस्पताल में नि:शुल्क सिटी स्कैन कराएगा. जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. एक मरीज का सीटी स्कैन साढ़े चार हजार रुपये में होना तय किया गया है. जिसका पूरा खर्चा स्वास्थ्य विभाग उठाएगा. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो हफ्तों में 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

रुद्रप्रयाग: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया अनुभव साझा

जिला चिकित्सालय में सेवारत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र नेगी ने कोविड-19 को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर किसी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. जरूरी सावधानी व गाइडलाइन का पालन कर कोविड-19 से बचाव संभव है. बता दें कि डॉ. जितेंद्र नेगी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और कोरोना जंग जीतने के बाद दोबार से काम पर लौटे हैं.

टिहरी में कोरोना के प्रति लोगों किया जा रहा जागरूक

टिहरी जिले के सेवानिवृत अध्यापक व जनपद के प्रख्यात कवि सोमवारी लाल सकलानी, ’निशांत’ इन दिनों कोविड जागरूकता को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. कवि सकलानी ने नई टिहरी के बाजारों में अपनी कोविड जागरूकता कविताओं के पोस्टर-बैनर लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details